देहरादून। अपनी मांगों को लेकर विधानसभा कूच के दौरान उत्तराखंड रजिस्ट्रार कानूनगो संघ के सदस्यों ने देहरादून के रिस्पना पुल बैरिकेडिंग के समक्ष सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। हल्द्वानी में जगदंबा नगर स्थित सैनिक मिलन केंद्र में सीडीएस बिपिन रावत को पूर्व सैनिकों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद देहरादून के गांधी पार्क गेट के समक्ष धरना प्रदर्शन कर रहे पीआरडी के जवान व विभिन्न बेरोजगार संगठनों ने दो मिनट का मौन रखकर जनरल बिपिन रावत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस कार्यकर्ताओंन भी सीडीएस जनरल बिपिन रावत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।