अतुल्य भारत :
हरिद्वार। नवरात्रि की नवमी के अवसर पर सिद्ध पीठ बड़काली मंदिर के दिगंबर करण भारती महाराज ने 151 कन्याओं का पूजन किया और उन्हें नारियल चुनरी तथा दक्षिणा बैठकर भोजन कराया और विश्व कल्याण की कामना की। ग्राम गैंडी खाता स्थित सिद्ध पीठ बड़कली माता एवं शनि देव मंदिर प्रांगण में कन्या पूजन करते हुए दिगंबर करण भारती महाराज ने कहा कि नवरात्रि संसार को संचालित करने वाली आदिशक्ति मां भगवती की आराधना का पर्व है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म में कन्याओं को मां का साक्षात रूप माना गया है। इसलिए कन्या पूजन के बिना नवरात्रि व्रत अधूरा है। दिगंबर करण भारती महाराज ने कहा कि मां बड़कली बहुत ही दयालु एवं कृपालु हैं जो भक्तों की सुक्ष्म आराधना से ही प्रसन्न होकर उन्हें मनवांछित फल प्रदान करती हैं। नवरात्रि पवित्रता शक्ति और दिव्यता का प्रतीक है, जिसमें मां भगवती के नव स्वरूपों की आराधना की जाती है। बड़काली मंदिर के पुजारी प्रयाग भारती ने कहा कि नवरात्रों में देवी दुर्गा के सभी नौ स्वरूपों की विधि विधान से पूजा अर्चना करने से जीवन में सकारात्मक बदलाव आता है। उन्होंने कहा कि मां दुर्गा शक्ति पर्याय और करुणा की सागर हैं। सच्चे मन से मां जगदंबे की आराधना करने वाले भक्तों की प्रार्थना मां देवी अवश्य सुनती है और भक्तों की पुकार पर उनके सभी कष्ट और परेशानी को दूर करती हैं। इस अवसर पर अशोक भारती, शिव मुनि, ओम प्रकाश ओम, पप्पू, रोहित कुमार, मन्नू सिंह, संतु, बिट्टू, जीवन, पूरण सिंह, नीरज, सोनू, भारती महाराज, राकेश सैनी, स्वयंवर सिंह, शेखर, हरि रावत, गोविंद सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे।