के. वि. भारतीय सैन्य अकादमी में 52 वीं संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता 2023 का आगाज’

0
37

देहरादून। केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून में 52 वीं संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता 2023 के अंतर्गत फुटबॉल , बास्केटबॉल ( वर्ग – 14,17) बालिका वर्ग प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ। 24 जून तक चलने वाली तीन दिवसीय प्रतियोगिता में देहरादून संभाग के विभिन्न विद्यालयों से 196 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।   उद्घाटन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती स्वाति अग्रवाल, सहायक आयुक्त, के वि सं, देहरादून संभाग ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढाई। सर्वप्रथम प्राचार्य  माम चन्द ने पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के  साथ मुख्य अतिथि एवं अपने क्षेत्र में विख्यात खेल विशेषज्ञों, अनुरक्षकों  तथा प्रतिभागियों का हरित स्वागत  किया। प्राचार्य  माम चन्द ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेलकूद के क्षेत्र में भी बेटियां अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सफलता का परचम लहरा रहीं हैं, अतः उन्हें अपना प्रेरणास्रोत बनाकर आगे बढ़ें।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत, योग आसनों , एरोबिक्स एवं नृत्य के द्वारा मनमोहक आकर्षक प्रस्तुति से सभी को सम्मोहित कर दिया।  मुख्य अतिथि ने खेल ध्वज का आरोहण करने के उपरांत प्रतियोगिताओं के शुभारंभ की घोषणा की । उन्होंने खिलाड़ियों को संदेश देते
हुए कहा कि जुनून और जज्बे के साथ ही खेल भावना अति आवश्यक है अतः खेल भावना के साथ श्रेष्ठ प्रदर्शन करें। प्रतिभागी खिलाड़ी निहारिका बिष्ट ने सभी प्रतिभागियों को 52वीं के.वि.सं संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता की शपथ दिलवाई। खेलकूद प्रतियोगिताओं के सफलता पूर्वक संचालन में पर्यवेक्षक श्री प्रदीप थपलियाल,प्राचार्य, के.वि., टिहरी के निर्देशन की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।  सुनील श्रीवास्तव , निर्णायक, भारतीय बास्केटबॉल फेडरेशन ,  कैलाश जोशी, निर्णायक अध्यक्ष, फुटबॉल, डाॅ पवन गुसाईं, प्र. स्ना. शिक्षक, (शा. शिक्षा) के. वि. कौसानी एवं श्री हयात सिंह प्र. स्ना. शिक्षक, (शा. शिक्षा) के. वि. गोपेश्वर खेल प्रतियोगिताओं के निर्णायक होंगे ।