रुद्रपुर। चैकी आदर्श कालोनी पुलिस ने गश्त के दौरान एक संदिग्ध को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर उसके पास तमंचा बरामद किया। पुलिस के मुताबिक बुधवार रात को चैकी प्रभारी महेश कांडपाल के नेतृत्व में पुलिस काशीपुर रोड पर गश्त कर रहे। इसी दौरान फ्लाईओवर के पास एक संदिग्ध दिखाई दिया। पुलिस ने उसे ललकारा। पुलिस को देख वह भागने लगा। पुलिस ने उसे पीछा करते हुए पकड़ लिया। एसएसआई अर्जुन गिरी गोस्वामी ने बताया कि तलाशी लेने पर उसके पास तमंचा बरामद किया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम यतेंद्र कुमार निवासी बिलासपुर रामपुर बताया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।