मादक पदार्थ के साथ पकड़े जाने के एक मामले में आरोपी…

0
12
डेंगू से निपटने को होने लगी फॉगिंग व कीटनाशक का छिडकाव...

रुद्रपुर। मादक पदार्थ के साथ पकड़े जाने के एक मामले में आरोपी को छुड़ा देने की बात कह एक व्यक्ति ने खुद को एसओजी का विवेचक अधिकारी बताकर आरोपी के परिजनों से लाखों रुपए हड़प लिए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। यूपी के जिला रामपुर थाना बिलासपुर क्षेत्र गोधी निवासी  उत्तम खान पुत्र स्व. गुच्चान खान ने पुलिस को बताया कि एक व्यक्ति गोसिन पुत्र नन्हे खान निवासी भैसिया ज्वालापुर थाना भैसिया रामपुर को स्मैक एनडीपीएस के मामले में एसओजी रूद्रपुर ने पकड़ लिया था। जिसने उसके भान्जेअलमारा पुत्र असलम खान निवासी अली नगर कोटा थाना बिलासपुर रामपुर का एनडीपीएस के मामले में दिया था। बताया कि इसके  एक व्यक्ति जिसका नाम गुफरान जोकि अपने आप को रूद्रपुर एसओजी का विवेचक अधीकारी आसिफ हुसैन बता रहा था ने कहा कि अगर बचना चाहते हो तो उससे आकर मिलो, नहीं अलमास के साथ साथ घर की महिलाओ को जेल भेज दूंगा। वह धमकी से काफी डर गया । गुफरान ने अपने साथी अलीम को उसके भांजा के घर पर भेजा। अलीम के साथ वह भी आया था। जिसने गुफरान से मिलवाया। गुफरान 3 लाख की मांग करने लगा। कहा कि मामले से अलमास का नाम निकाल देगा। आरोप है कि उसने 2 लाख 20 हजार रूपये डरा धमकाकर ले लिए। बाद में पता लगा कि गुफरान जो अपने आप को एसओजी विवेचक अधीकारी आसिफ हुसैन बता रहा था एक आम आदमी था। उसके जाल में फंस गये। गुफरान व उसके साथी अलीम निवासी दरूऊ थाना किच्छा ने पुलिस की धमकी देकर 2 लाख 20 हजार रूपये हडप लिए है। जब उनके घर पर दो तीन बार रूद्रपुर कोतवाली से पुलिस आयी तब पता लगा कि वह पुलिस वाले लोग नहीं थे। पीडि़त का आरोप है कि अलीम व गुफरान से अपने पैसे वापस मांगे तो अलीम और गुफरान ने धमकी दी कि जान से मार देगे या झूठे मुकदमा लगाकर पूरे परिवार को जेल भिजवा देगें और कहा कि पुलिस में काफी उपर तक पकड़ है। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि पुलिस ने मामले में आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। जांच एसआई विकास कुमार को दी है।

वाइन की फ्रेंचाइजी के नाम पर युवक से 20 लाख ठगी...