9 साल की बच्ची के किडनैप का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार – पहाड़ समाचार






हल्द्वानी: हल्द्वानी के बनभूलपुरा ]में 9 साल की बच्ची के किडनैप के प्रयास का मामला सामने आया है. मामले की सूचना मिलते है पुलिस मेक पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज ककर लिया है. किडनैप की कोशिश के दौरान लोगों ने आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया था.

बताया जा रहा है कि बनभूलपुरा थाना क्षेत्र निवासी शिकायतकर्ता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी 9 वर्षीय बेटी साथी लड़कियों के साथ खेल रही थी. इसी दौरान एक युवक बच्ची को जबरन गौला नदी की ओर ले जाने की कोशिश करने लगा. बच्ची के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और आरोपी को दबोच लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी काठगोदाम का रहने वाला निकला.

घटना के बाद बच्ची के पिता ने बनभूलपुरा थाने में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी बताया कि ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.

पूछताछ में पता चला कि युवक नशे की हालत में था. गलत नियत से बच्ची का अपहरण कर नदी की ओर ले जाने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान बच्ची के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़ लिया. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की गहनता से पड़ताल कर रही है.

See also   लैंडस्लाइड क्षेत्र : आपदा सचिव ने वरुणावत लैंडस्लाइड क्षेत्र का लिया जायजा





Check Also




देहरादूनः अगर आपके पास योग्यता है और आप मेडिलकल लाइन में नौकरी की तलाश में …

Posted In :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *