लूटी गयी चेन सहित आरोपी लुटेरे को गिरफ्तार…

0
19
डेंगू से निपटने को होने लगी फॉगिंग व कीटनाशक का छिडकाव...

हरिद्वार। चेन स्नैचिंग मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मात्र कुछ घंटो के भीतर ही चेन लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से लूटी गयी चेन भी बरामद की गयी है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज आवास विकास रुड़की निवासी दिनेश कुमार द्वारा कोतवाली गंगनहर में तहरीर देकर बताया गया था कि उनकी पत्नी जो करीब 7 बजे रामनगर से घर वापस लौट रही थी। इस दौरान पीछे से आए अज्ञात युवक ने उनकी पत्नी को धक्का देकर गले से सोने की चेन लूट ली गयी और वह फरार हो गया। मामले में पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर लुटेरे की तलाश शुरू कर दी गयी। लुटेरे की तलाश में जुटी पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों के बाद एक सूचना के तहत एक व्यक्ति को पालीटेक्निक हास्टल ग्रांउड तिराहे से लूटी गयी चेन सहित गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम अमन उर्फ रमन पुत्र हरिओम हाल निवासी हनुमान मन्दिर के पास अम्बर तालाब कोतवाली गंगनहर बताया। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

पेयजल संकट से निपटने को 36 टैंकर लगाए...