–
हरिद्वार में यूपीसीएल के अधिकारियों के खिलाफ धरना देने के बाद सुराज सेवा दल का कार्यकर्ता पानी की टंकी पर चढ़ गया। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के न्यू हरिद्वार कॉलोनी स्थित टंकी पर चढ़ने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कम मच गया और अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान सुराज सेवादल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर काफी नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना है कि यूपीसीएल में तमाम अनियमितताओं और जनता के शोषण को लेकर सुपरिटेंडेंट इंजीनियर के कार्यालय पर आज धरना दिया गया था। लेकिन पहले से सूचना देने के बावजूद भी सुपरिटेंडेंट इंजीनियर मौके पर मौजूद नहीं रहे जिससे नाराज होकर कार्यकर्ता पानी की टंकी पर चढ़ा है।