ऋषिकेश बायपास मार्ग पर पेड़ गिरने से अवरुद्ध…

0
21
डेंगू से निपटने को होने लगी फॉगिंग व कीटनाशक का छिडकाव...

ऋषिकेश। शुक्रवार सुबह श्यामपुर-ऋषिकेश बायपास मार्ग पर पुलिस चैकी के पास विशाल पेड़ सड़क पर गिर गया। जिससे यह मार्ग अवरुद्ध हो गया। वन विभाग की टीम जब मौके पर नहीं पहुंची तो एसडीआरएफ की टीम को पेड़ को हटाने के लिए बुलाया गया है। शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे पुलिस चैकी के समीप बायपास मार्ग पर एक बड़ा पेड़ अचानक टूटकर सड़क पर गिर गया। गनीमत यह रही कि उसे वक्त यहां से कोई वाहन या राहगीर नहीं गुजर रहा था। रास्ता बंद होने पर यातायात पुलिस की ओर से ट्रैफिक को मुख्य मार्ग पर डायवर्ट किया गया है। यातायात निरीक्षक रविकांत सेमवाल ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम पेड़ को हटाने के लिए जुट गयी।  पेड़ हटाने के बाद यातायात सुचारू किया गया।

लगातार बारिश से बढ़ा नदियों का जलस्तर...