संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटका मिला फैक्ट्री कर्मी का शव…

0
11
डेंगू से निपटने को होने लगी फॉगिंग व कीटनाशक का छिडकाव...

रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप में सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिक अपने किराये के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटका मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची । पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से जानकारी लेने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने  मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी है। पुलिस के मुताबिक यूपी के जिला पीलीभीत के मोहल्ला कायस्थान वार्ड एक पूरनपुर निवासी 27 वर्षीय सूरज  प्रजापति पुत्र राम भजन प्रजापति यहां मौहल्ला अरविंदनगर ट्रांजिट कैम्प में किराये के कमरे में रहकर सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था।
देर शाम को वह  ड्यूटी से लौटने के बाद उसने खाना खाया। मंगलवार की सुबह करीब सात बजे उसने पड़ोस में ही  परचून की दुकान से कुछ सामान भी खरीदा। बताया जा रहा है कि  साढ़े आठ बजे के  करीब वह संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में फांसी पर लटका मिला। उसे फंदे पर लटका देख  आस पड़ोस के लोगों की भीड़ लग गई। तभी किसी ने इसकी सूचना थाना ट्रांजिट कैम्प पुलिस  मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर शव  कब्जे में लिया और जिला चिकित्सालय भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतक तीन भाईयों में बड़े से छोटा था। उसका बड़ा भाई पूरनपुर में ही शिक्षक है जबकि छोटा भाई पढ़ रहा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।

नदी में मिला श्रमिक का शव...