बच्चे को लेकर दो पक्षों में जमकर बवाल,सात व्यक्तियों पर केस दर्ज…

0
37
डेंगू से निपटने को होने लगी फॉगिंग व कीटनाशक का छिडकाव...

देहरादून। सहसपुर में बच्चे को लेकर दो पक्षों में जमकर लड़ाई हो गई। सहसपुर कस्बे में थाने में एक व्यक्ति ने सात लोगों के खिलाफ बलवे का मुकदमा दर्ज कराया है। पड़ोसी ने बच्चे को डांटा तो समझाने के लिए स्वजन पहुंचे। जिस पर चार सगे भाइयों समेत सात व्यक्तियों ने बच्चे के स्वजनों के साथ लाठी डंडे, लोहे के पाइप से पिटाई कर डाली। जिसमें तीन व्यक्ति चोटिल हो गए।
थाना सहसपुर की पुलिस ने सात व्यक्तियों के खिलाफ बलवे, मारपीट, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सहसपुर में जाबिर के परिवार का बच्चा पड़ोसी के यहां पर चला गया, जिस पर पड़ोसी ने उसे डांट दिया। बच्चे ने जब अपने घर आकर बताया तो उसके स्वजन समझाने पहुंचे।
समझाने पहुंचे चार सगे भाइयों युसूफ, मेहताब, शाहरुख खान, कयूब, अयूब, आसिया व मीना ने जाबिर व उसके परिवार के सदस्यों के साथ लाठी डंडों व लोहे की पाइप से पिटाई शुरू कर दी। जिसमें तीन व्यक्ति चोटिल हुए।
जाबिर ने थाने में तहरीर देकर सात व्यक्तियों के खिलाफ एक राय होकर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष गिरीश नेगी के अनुसार झगड़े में तीन व्यक्ति चोटिल हुए हैं। मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हाईकोर्ट की सख्ती के बाद हुई हरक के ठिकानों पर छापेमारी भ्रष्टाचारी था तो मुझे मंत्री क्यों बनायाः डाॅ हरक...