देहरादून। सड़क पर जाम लगाने पर पुलिस ने बेरोजगार संघ के 11 पदाधिकारियों सहित 50 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डालनवाला कोतवाली में तैनात दरोगा देवेश खुगशाल ने डालनवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 24 अगस्त को उसको प्रभारी निरीक्षक डालनवाला द्वारा टेलीफोन से सूचना दी कि बेरोजगार संघध्फ्रंट लाईन हैल्थ वर्कर यूनियन के कुछ लोग कनक चैक पर एकत्र होकर अपनी मांगों को लेकर सड़क सरेआम पर बैठैं है इस सूचना पर वह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचा जहां पर पूर्व से राकेश कुमार गुसांई प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर व कुन्दन लाल थानाध्यक्ष रायपुर प्रभारी निरीक्षक डालनवाला व उनि प्रदीप सिंह रावत कोतवाली नगर, चैकी प्रभारी कुसुमलता पुरोहित नालापानी, पंकज महिपाल, चैकी प्रभारी आराघर, ओम प्रकाश चैकी प्रभारी हाथीबड़कला प्रेम सिंह बिष्ट समय लगभग साढे नौ बजे से 11 बजे रात्रि लगभग सुशील कैन्तुरा बेरोजगार संघ, धनवीर सिंह, संतोष राणा, अमित, मुकेश शर्मा, संजीव कुमार, प्रदीप थपलियाल, अनुश्री, मिथिलेश बलूनी , सीता मंजू देवी पता अज्ञात व अन्य 50 से 60 लोग नाम पता अज्ञात धरना प्रदर्शन करते हुए कनक चैक के पास बीच सडक सरेआम में बैठे थे जिससे यातायात बाधित होने से आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था एवं दोनो ओर का यातायात बाधित हो रहा था, जिन्हे मौजूद पुलिस बल द्वारा समझाने का भरसक प्रयास किया गया पूछताछ की गयी कि वह बिना अनुमती के धरना प्रदर्शन करके सड़क सरेआम में बैठे हैं परन्तु समझाने बुझाने पर नही माने एवं जिद पर अड़े रहे व जोर जोर से नारेबाजी कर रहे थे। उन्होंने आने जाने हेतु आमजन के प्रयोगार्थ रास्ते को वाधित कर दिया गया व करीब डेढ़ घण्टा यातायात बाधित रहा, काफी समय व्यतीत होने पर बामूश्किल उन लोगों को वहा से हटाया जा सका। उपरोत्तफ व्यक्तियों द्वारा बिना किसी अनुमति एक राय होकर समझाने बुझाने के बावजूद भी मार्ग अवरुध करते हुए अपनी जिद पर अड़े रहे जिनके धरना प्रदर्शन के कारण यातायात व्यवस्था बाधित रही जिस कारण आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा व पुलिस के सरकारी कार्य नही हो पाये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।