हल्द्वानी। बेस अस्पताल के पास गंदगी फैलाने को लेकर ठेला संचालक और जूता व्यवसाई में विवाद हो गया। आरोप है कि ठेला संचालक से मारपीट की गई। इस बीच पुलिस को देखकर आरोपी फरार हो गया। जानकारी के अनुसार बेस अस्पताल के आगे गंदगी फैलाने को लेकर छोले-भटूरे लगाने वाले का समीप ही जूता कारोबार करने वाले से कहासुनी हो गई। बात बढ़ी तो नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। इसकी सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच पुलिस को देखकर आरोपी जूता संचालक फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि बहरहाल मामले में तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।