युवती को लेकर विवाद देर रात एक युवती को लेकर दो युवकों में विवाद…

0
25
डेंगू से निपटने को होने लगी फॉगिंग व कीटनाशक का छिडकाव...

हरिद्वार। देर रात एक युवती को लेकर दो युवकों में विवाद इतना गहरा गया कि एक युवक ने दुसरे युवक पर फायर झोंक कर उसे घायल कर दिया। जिसे देख मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहंुची पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है। घायल का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।  मिली जानकारी के अनुसार सिडकुल क्षेत्र में शनिवार देर रात रावली महदूद में रचित और अमित नामक युवक के बीच एक युवती को लेकर हुए विवाद के बाद गोली चल गई। गोली पास में ही खड़े सुभाष निवासी रावली में महदूद के दाएं पैर में जा लगी। सुभाष रचित का दोस्त ही बताया जा रहा है। गोली लगते ही सुभाष नीचे गिर पड़ा और मौके पर अफरा तफरी मच गई। उसे आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। सिडकुल थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि उसका उपचार कराया जा रहा है। गोली चलाने वाले की तलाश की जा रही है।

28 अगस्त को निकलेगी टपकेश्वर महादेव की शोभायात्रा...