कोटद्वार। कोटद्वार में बहने वाली कोल्हू नदी में एक युवक नदी पार करते समय बहा गया। एसडीआरएफ कोटद्वार पुलिस ने रेस्क्यू कर युवक का शव नदी से बरामद कर दिया है। पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार भारी बारिश रही है। इस वजह से तराई क्षेत्र में नदियां उफान मार रही हैं। लैंसडाउन वन प्रभाग के कोटड़ी रेंज के जंगलों से निकलने वाली कोल्हू नदी के तेज बहाव में सुबह लालपानी निवासी अशोक भंडारी पुत्र सुल्तान भंडारी उम्र लगभग 40-45 वर्ष साथियों के साथ नदी पार करते समय संतुलन खोने की वजह से बह गया था।