राइंका खरोड़ा के भवन पर आया सिली खड्ड-कुनैन मार्ग का मलबा

0
26

विकासनगर। मानसून के चलते पहाड़ में हो रही तेज वर्षा से राष्ट्रीय राजमार्ग समेत अन्य संपर्क मार्गों की हालत खराब हो गई। वर्षा काल में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बने सिली खड्ड-कुनैन मार्ग का मलबा राइंका खरोड़ा के भवन के ऊपर आ गया।
तेज बारिश में बहकर आए मलबे के कारण विद्यालय भवन क्षतिग्रस्त हो गया। विद्यालय कक्षों के अंदर पूरी तरह सड़क का मलबा भर गया। इसके अलावा पीएमजीएसवाइ के पिंगुवा-बायला मार्ग पर बुल्हाड गांव के पास सड़क तालाब बन गई। स्थानीय जनप्रतिनिधियों का आरोप है विभाग की लापरवाही के चलते क्षेत्र में सड़कों की हालत बुरी हो गई।
करोड़ों की लागत से बने पीएमजीएसवाइ के इन मार्गों पर जलभराव की समस्या से निपटने को नालियों का निर्माण नहीं होने से सड़क तरणताल हो गई। जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है। तेज वर्षा के कारण क्षेत्र में जगह-जगह भूस्खलन होने से यातायात संचालन बाधित है।