
हरिद्वार। स्वर्ण गंगा अकैडमी में सोमवार को गीत संगीत के माध्यम से संगीत साधकों ने जमकर जलवा बिखेरा। मौके पर इन संगीत के प्रेमियों ने अतिथियों का मन मनमोह लिया।
अतिथि के रूप में पधारे वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पावर ने छात्र-छात्राओं की लोहार ग्रुप में प्रस्तुतियों की भरसक प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि योग्य गुरु के मार्गदर्शन में इन बाल प्रतिभाओं का भविष्य काफी उज्जवल है। स्वर
गंगा एकेडमी के अध्यक्ष कुणाल धवन ने देश भक्ति से सराबोर माहौल में ‘जब जीरो दिया मेरे भारत ने’ गाकर सबका मन मोह लिया। गिटार पर शुभम की प्रस्तुति को सबने सराहा
अपराजिता ,अहान, रेयांश, शुभम ,नवधा ,रूहानी, अभिजय ,डॉक्टर कुमुद गर्ग जी ,अनाड़ी, रुद्राक्ष, शिवम, कृष्णा ,भव्यया ,एसके गर्ग जी ,विदुषी ,आकांक्षा, लक्ष्मी ,पावनी शौर्य ,अक्षय ,अर्चित , ओजस्वी , अमन आदि ने प्रस्तुति दी। एस एम जैन कॉलेज से पधारे प्रोफेसर संजय महेश्वरी ने कुणाल धवन को वस्त्र पहना कर सम्मान दिया।
कार्यक्रम में ग्रीन मैन विजय पाल बघेल, प्रमोद शर्मा, रतनलाल वैद्य एवं समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।