जिलाध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एडवोकेट ने फीता काटकर सैफी फर्नीचर उद्योग का किया शुभारंभ।

0
49

अतुल्य भारत :

नजीबाबाद। सैफी फर्नीचर उद्योग का शुभारंभ किया गया। जिसका शुभारंभ युवा समाजसेवी व उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के युवा जिलाध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एडवोकेट ने फीता काटकर किया।
ग्राम दरियापुर सेल टेक्स ऑफिस के निकट सैफी फर्नीचर उद्योग का शुभारंभ हुआ। जिसका शुभारंभ युवा समाजसेवी व उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के युवा जिलाध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एडवोकेट ने फीता काटते हुए सैफी फर्नीचर उद्योग के स्वामी हाजी राहत अली सैफी व नुरुल सैफी को बधाई देते हुए कहा कि सैफी फर्नीचर उद्योग के खुलने से आसपास व क्षेत्रीय लोगो को काफी लाभ होगा, उचित रेट पर यहां नए-नए डिज़ाइन के फर्नीचर मिलेंगे। दुकान के प्रोपराइटर नूर इस्लाम सैफी ने कहा कि ग्राहकों को उचित व किफायती दर पर सभी प्रकार के फर्नीचर उपलब्ध है।
इस मौके पर स्वामी हाजी राहत अली सैफी व उनके पुत्र नुरुल सैफी, अज़हर उल इस्लाम, शारिब अंसारी एडवोकेट, फ़राज़ हुसैन एडवोकेट, आदित्य अग्रवाल, तुषार अग्रवाल, शरीफ सैफी, मोबीन कुरैशी, यूनुस सैफी, शाही अराफात आदि मौजूद रहे।