कोटद्वार में बारिश से नदी नाले उफान पर

0
25

पौड़ी में मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। भारी बारिश से जनपद में सभी नदियां उफान पर बह रही हैं। भारी बारिश से राष्ट्रीय राजमार्ग 119ध्534 लगातार बाधित हो रहा है। नेशनल हाईवे-534 कोटद्वार दुगड्डा के मध्य यात्री फंसे हुए हैं। जनपद में अब तक 10 पेयजल योजना बाधित हुई हैं। साथ ही जिले में लोक निर्माण विभाग की 30 मार्ग बंद हैं, पीएमजीएसवाई के 13 मार्ग और एक राज्य मार्ग, दो मुख्य जिला मार्ग, 27 ग्रामीण क्षेत्रों के मार्ग बाधित होने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं।