अतुल्य भारत :
हरिद्वार 6 फरवरी। कनखल के मोहल्ला मियाना में जल संस्थान और सीवर विभाग की लापरवाई से आम नागरिक दूषित सीवर का पानी आने से परेशान हैं। लेकिन विभाग के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग की लापरवाई से नाराज होकर उन्होंने सम्बंधित विभाग जल संस्थान के आला अधिकारी एवं ज़िलाअधिकारी हरिद्वार को भी लिखित शिकायत की पर कोई भी कार्रवाई अभी तक नहीं हुई है। छोटी गली में खुदाई कर विभाग ग़ायब हो गया है। जिस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कोई सुध लेने वाला नहीं है। खुदाई होने के बाद कई लोग चोटिल हो चुके हैं। छोटी गली में इस प्रकार से विभाग की अनदेखी के कारण मोहल्ले वासी परेशानी का सामना कर रहे है। महीनों से पीने के पानी के स्थान पर दूषित पानी नल में आ रहा है। क्षेत्र के लोग बाहर से पानी लाकर गुजर बसर करने को मजबूर हो रहे हैं। मोहल्ले में क़रीब 50 वर्ष पुरानी सीवर लाईन जो बहुत छोटी है चेंबर ख़राब होने से अधिकांश ओवर फ़्लो होती रहती है। पेयजल और सीवर विभाग अनदेखी कर परेशानी का हल नहीं कर पा रहे हैं। और सीवर का दूषित पानी पेय जल लाइन से मिलने के कारण घरों में आता है। उन्होंने कहा कि सीवर का पानी काफ़ी समय से आ रहा है। स्थानीय निवासी द्वारा संबंधित अधिकारी और जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के बावजूद भी कोई सही हल नही नहीं निकल पा रहा है। एवं नगर विधायक एवं क्षेत्रीय पार्षद के संज्ञान में होने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। मोहल्ले निवासियों में अधिकारी और स्थानीय नेताओ के खिलाफ आक्रोश है। जिससे आगामी चुनाव में लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा।