हल्द्वानी। उत्तराखंड विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन की बैठक पर्वतीय उत्थान मंच परिसर में हुई। बैठक की अध्यक्षता खंडीय अध्यक्ष रवि बिष्टड्ढ व संचालन रोहित मिश्रा ने किया। बैठक में ऊर्जा के तीनों निगमों में तैनात उपनल कर्मियों को श्रम न्यायालय से 2017 में मिले आदेश के अनुसार कार्मिकों को लाभान्वित किये जाने पर चर्चा की गई। साथ ही ऊर्जा विभाग द्वारा उपनल कर्मियों को देय वीडीए को सरकार के दबाव में वापस लिये जाने पर रोष जताया गया। संगठन के केंद्रीय महामंत्री मनोज पंत ने बताया कि उपनल कार्मिकों का वाद उच्च न्यायालय में लंबित है और सरकार कार्मिकों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने स्पष्टड्ढ किया कि यदि कार्मिकों के हित में सकारात्मक निर्णय न लिये गये तो सडक पर उतर आंदोलन किया जाएगा। बैठक में अरविंद भट्ट, गिरीश जोशी, भूपाल कार्की, नरेंद्र बोरा, मोहन चैबे, विकास सूर्या, कमलेश मेहरा, सचिन आर्या, सलीम अंसारी, घनश्याम चुफाल, दिनेश, हरीश पांडे, श्याम सिंह बोरा, विपिन कबड़वाल आदि मौजूद थे