ऋषिकेश। वन्यजीवों के आबादी वाले क्षेत्र में घुसने की वारदातों ने इंसानों के माथे पर लगातार बल डालने का काम किया है। इससे लोगों के दिलों में खौफ घर कर गया है। वन विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद वन्य जीव आबादी वाले क्षेत्रों में लोगों की सुरक्षा के लिए चुनौती बने हुए है।
बताया जा रहा है कि ऋषिकेश क्षेत्र की गलियों में पिछले कुछ दिनों से घूमने वाला हाथी अब ढालवाला के आबादी क्षेत्र में पहुंच गया है। शनिवार की अल सुबह यह हाथी अपर ढालवाला की गलियों में चहल कदमी करता नजर आया। वर्षा के कारण पहले से परेशान लोग अब हाथी को लेकर चिंतित हैं। कुछ दिनों से ऋषिकेश वन क्षेत्र से निकलकर एक हाथी गंगानगर, क्षेत्र में घूम रहा है। इसकी शिकायत वन विभाग के करने के बावजूद विभाग इस ओर से लाचार महसूस कर रहा है।