हल्द्वानी। दुकानदार ने अपने ही कर्मचारी और उसके साथी को फैब्रीकॉल का ड्रम चोरी करते दबोच लिया। जिन्हें पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस को सौंपी तहरीर में देवलातल्ला, गौलापार में बसेड़ा फर्नीचर व इलैक्ट्रॉनिक की दुकान चलाने वाले लछमपुर निवासी खीमराज सिंह बसेड़ा ने कहा है कि उसकी दुकान में स्वार, रामपुर निवासी असगर अली कारपेंटर है। बीती शाम उसकी दुकान से फैबीकॉल का ड्रम चोरी हो गया। जब उसने आस-पास तलाश किया तो देखा कि असगर अली अपने एक अन्य साथी के साथ पड़ोस की दुकान में उक्त ड्रम को? छिपा रहा था। इस पर दोनों को रंगेहाथ दबोच लिया गया। पूछताछ में दूसरे चोर ने अपना नाम खान अली निवासी हमीरपुर, रामपुर बताया है। दुकानदार ने दोनों चोरों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। तहरीर पर पुलिस चोरों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है