
हरिद्वार में ट्रेवल्स कारोबारी से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार कपिल हंस निवासी ज्वालापुर की कनखल में हंस ट्रेवल्स के नाम से एजेंसी है। रविवार देर शाम एक ई रिक्शा वाला आया और उन्हें बंद लिफाफा देकर गया, लिफाफे को खोला तो कपिल के होश उड़ गए पत्र में रंगदारी ₹160000 की रकम मांगी गई थी, रंगदारी रात को 11:50 पर लालपुल ज्वालापुर भिजवा देना को कहा था ,नहीं देने पर गोली मारने की धमकी भी दी गई है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।