डोईवाला में इंटिग्रेटेड टाउनशिप के विरोध में किसान मुखर…

0
24
डोईवाला में इंटिग्रेटेड टाउनशिप के विरोध में किसान मुखर...

डोईवाला। सरकार की डोईवाला क्षेत्र मे भूमि अधिग्रहण कर इंटिग्रेटेड टाउनशिप अथवा किसी भी योजना के खिलाफ अखिल भारतीय किसान सभा ने जिला कॉन्सिल की बैठक कर विरोध जताया। संगठन के कार्यालय मे किसान सभा जिला अध्यक्ष दलजीत सिंह की अध्यक्षता मे संपन्न बैठक मे प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह सजवाण व प्रदेश महामंत्री गंगाधर नौटियाल विशेष रूप से हुए उपस्थित। संचालन जिला सचिव कमरुद्दीन ने किया।
बैठक मे जहाँ एक ओर संघठन की सदस्यता और आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गयी वहीं सरकार द्वारा डोईवाला क्षेत्र मे इंटिग्रेटेड टाउन शिप या अन्य भूमि अधिग्रहण की योजना लाये जाने की खबरों पर अपनी आपत्ति जताई।
बैठक क़ो सम्बोधित करते हुए किसान सभा जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह ने कहा कि डोईवाला का क्षेत्र एक क़ृषि बहुल क्षेत्र है जिसमे अधिकांश तौर पर गन्ने की पैदावार होती है जिस कारण वहाँ शुगर मिल मौजूद है जिसने निवर्तमान पैराई सत्र मे रिकॉर्ड गन्ने की पैराई व चीनी उत्पादन किया है परन्तु राज्य व केंद्र की भाजपा सरकार वहाँ की उपजाऊ क़ृषि भूमि क़ो उजाड़ कर कारपोरेट अथवा पूँजीपतियों क़ो सौंप कर डाउनशिप जैसी बड़ी बड़ी बिल्डिंग बनाकर क़ृषि भूमि पर कंकरीट का पहाड़ खड़ा करना चाहती है जो क्षेत्र की जनता क़ो कतई बर्दास्त नहीं है और इसलिए रोजाना सरकार की इन किसान व मजदूर विरोधी नीतियो का विरोध करते हुए लोग सड़कों पर प्रदर्शन करने के लिये मजबूर है।
बैठक मे जिला उपाध्यक्ष याक़ूब अली व ज़ाहिद अंजुम ने बताया कि डोईवाला क्षेत्र मे सरकार की इस तथाकथित योजना के खिलाफ हो रहें आंदोलन के चलते बैकफुट पर आयी सरकार के जिम्मेदार मंत्री बयान दें रहें है कि ये आंदोलन विपक्ष का एजेंडा है और अगर कोई विकास की ऐसी योजना आती है तो सरकार पहले किसानो से सहमति लेगी परन्तु अखिल भारतीय किसान सभा ने सरकार से मांग की कि यदि सरकार की मंशा सही है तो वह अगर मगर कर शब्दों के मकड़ जाल मे न जनता क़ो उलझाए बल्कि साफ करें की कोई भी योजना जिसमे भूमि अधिग्रहण का प्राविधान हो वह डोईवाला क्षेत्र मे नहीं लाई जाएगी और उस पर सरकार एक श्वेत पत्र जारी करें ताकि क्षेत्र की जनता व किसानो क़ो भरोसा हो सके।
बैठक क़ो सम्बोधित करते हुए किसान सभा जिला सचिव कमरुद्दीन ने कहा कि अखिल भारतीय किसान सभा शीघ्र ही  उत्तराखण्ड के महामहिम राजयपाल से मिलकर सरकार की इस योजना के खिलाफ ज्ञापन देगी और सरकार की इस किसान विरोधी योजना क़ो वापस लेने की मांग करेगी।
बैठक मे उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सजवाण व महामंत्री गंगाधर नौटियाल ने बताता कि सरकार की कारपोरेट परस्त नीतियों के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा पुरे देश मे 9अगस्त क़ो कारपोरेट भारत छोडो के नारों के साथ जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री क़ो ज्ञापन देगा। इसी क्रम मे देहरादून मे भी संयुक्त किसान मोर्चे के बैनर तले किसान आंदोलन कर ज्ञापन देंगे। जिसमे सभी किसान व मजदूर से बढ़चकर हिस्सा लेने की अपील की गयी।
बैठक क़ो किसान सभा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र पुरोहित व मंडल अध्यक्ष बलबीर सिंह ने भी सम्बोधित करते हुए बाजपुर मे संयुक्त किसान मोर्चे द्वारा चलाए जा रहें भूमि बचाओ, खेत बचाओ आंदोलन क़ो अपना समर्थन देते हुए कहा की  उत्तराखंड एक आंदोलनकारियों की भूमि है यहाँ पर किसान विरोधी किसी भी गतिविधि क़ो बर्दास्त नहीं किया जायेगा। बैठक मे अनूप कुमार पाल, हरबंश सिंह, मुहम्मद इस्लाम,सुधा देवली, माला गुरुंग,सरजीत सिंह, मनमोहन सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।