पूर्व कैबिनेट मंत्री ने किया महाऋषि वाल्मीकि जयंती शोभायात्रा का शुभारंभ।

0
63

अतुल्य भारत की खास रिपोर्ट

वाल्मीकि मंदिर समिति भीमगोड़ा से निकाली गई महाऋषि वाल्मीकि जयंती शोभायात्रा का शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय मदन कौशिक ने किया। इस शुभ अवसर पूर्व चेयरमैन सतपाल ब्रह्मचारी महापौर अनीता शर्मा वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर पार्षद अनुरूप भाटी पूर्व पार्षद कन्हैया खेवरिया पार्षद अमन गर्ग कैलाश भट्ट पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया जिला उपभोक्ता सहकारिता के पूर्व चेयरमैन वीरेंद्र श्रमिक,राजेंद्र चौटाला, रविदत्त पप्पी, वाल्मीकि मंदिर समिति भीमगोडा के अध्यक्ष मुकेश श्रमिक,सतीश खैरवाल,अजय राही, राजू खैरवाल, मास्टर राजेंद्र सिंह, संजय पीवाल,अभिनव कुमार, ललित कुमार,मनीष,सागर,सनी कुमार चौटाला,मनु,भगत,गौरव, आकाश,विशाल,सुमित आदि ने शोभायात्रा में भाग लियाl