हल्द्वानी। तल्ली हल्द्वानी वार्ड-58 में फलदार पौधे बांटे गये। पार्षद मनोज जोशी ने बताया कि गुरुवार को लोगों को जामुन, कटहल, आंवला, अमरूद, नींबू के पौधे वितरित किये गये। उन्होंने बताया कि पर्यावरण प्रेमी आशुतोष पंत व दीपांश पलडिया के सहयोग से इन पौधे का वितरण किया गया।