गंगा का रौद्र रूप। ऋषिकेश में राम झूला पुल के सपोर्टिंग तार गंगा में डूबे, देखें वीडियो…

0
27
गंगा का रौद्र रूप। ऋषिकेश में राम झूला पुल के सपोर्टिंग तार गंगा में डूबे, देखें वीडियो...

 

ऋषिकेश में गंगा का जल राम झूला के सपोर्टिंग तार तक पहुंचे गया है। पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के बाद गंगा का रौद्र रूप दिखाई दे रहा है गंगा ऋषिकेश और हरिद्वार में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है ऋषिकेश में राम झूला पुल के सपोर्टिंग तार भी गंगा के जल में डूब गए हैं ऋषिकेश घूमने आए पर्यटक गंगा के इस रूप को देखकर कह रहे हैं कि गंगा का जल पुल के पास तक पहुंच गया है।