महिलाओं के लाखों रुपए लेकर युवती फरार…

0
24
डेंगू से निपटने को होने लगी फॉगिंग व कीटनाशक का छिडकाव...

हरिद्वार। ज्वालापुर से एक महिला आसपास के महिलाओं के लाखों रुपए लेकर फरार हो गई। पीड़ित महिलाओं ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को संयुक्त रूप से शिकायत दी है। महिलाओं ने बताया कि करीब 10 साल से एक महिला ज्वालापुर के मोहल्ला कोटरवान में रहती आ रही थी। उसने आसपास के महिलाओं को माइक्रो फाइनेंस कंपनी से लोन दिल आए हुए थे। साथ ही विश्वास बनाते हुए कमेटी भी डाली हुई थी। महिलाओ ंने उसपर भरोसा कर अपनी रकम लगाई। ऐसा बताया गया है कि महिला अपने परिवार समेत फरार हो गए। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि महिला पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बताई गई है, उसकी तलाश की जा रही है।

सात अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट....