स्कूली बस से कुचल कर हुई छात्रा की मौत, आक्रोशित छात्रों ने बसों में की तोड़फोड़, चालक गिरफ्तार।

0
26

अतुल्य भारत :

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में स्कूल ने बस ने छात्रा का रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए डीवीडीटी स्कूल के छात्रों ने एवीएम स्कूल जाकर पथराव किया। साथ ही, दो बसों में तोड़फोड़ के साथ एक बस के चालक को जमकर पीट दिया।
उन्नाव जिले में पैदल स्कूल जा रही छात्रा को तेज रफ्तार स्कूल बस ने टक्कर मार दी। सिर में चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गुस्साए डीवीडीटी इंटर कॉलेज के छात्र आदर्श विद्या मंदिर स्कूल पंहुचे।
यहां छात्रों ने जमकर पथराव किया। स्कूल की दो बसें तोड़ने के साथ एक चालक के साथ जमकर मारपीट भी की। घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने के साथ ही छात्र भाग निकले। घटना की सूचना पर एसडीएम सदर और एआरटीओ स्कूल पहुंचे। सीओ सिटी और सिटी मजिस्ट्रेट को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया। मृतका के परिजनों को समझाने के बाद स्कूल प्रबंधन की ओर से एक लाख रुपये मिलने के बाद मामला शांत हो गया। पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया है। मृतका के पिता ने बस नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर नरी निवासी शुगर सिंह की बेटी शिवानी (17) शहर के डीवीडीटी इंटर कॉलेज में कक्षा 11 की छात्रा थी। शुक्रवार सुबह वह ई-रिक्शा से टेंपो स्टैंड पहुंची। वहां से पैदल टाइप टू कॉलोनी होते हुए स्कूल जा रही थी। स्कूल बस ने पीछे से मारी टक्कर
टाइप टू कॉलोनी में पीछे से आ रही तेज रफ्तार आदर्श विद्या मंदिर की बस ने टक्कर मार दी इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सीओ सिटी आशुतोष कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट विजेता के साथ चार थानों की फोर्स अस्पताल पहुंची और सभी को समझा-बुझाकर शांत कराया। उधर एसडीएम सदर नूपुर गोयल और एआरटीओ प्रवर्तन स्कूल पहुंच जांच की। स्कूली वाहनों की फिटनेस और अन्य कागज सही मिलने पर चालक को कोतवाली भिजवाया। पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट। स्कूल प्रबंधन की ओर से मृतकों के परिजनों को एक लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है। मृतका के पिता की तहरीर पर बस नंबर के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। घटना के बाद से परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।