हरिद्वार । आज अपर आयुक्त, राज्य कर, गढ़वाल जोन, हरिद्वार अनिल सिंह तथा संयुक्त आयुक्त राज्य कर, रूड़की डॉ० सुनीता पाण्डे के निर्देशन पर राज्य कर हरिद्वार कार्तिकेय वर्मा के नेतृत्व में सचलदल इकाई, राज्य कर हरिद्वार द्वारा प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन हरिद्वार में बान्द्रा एक्सप्रेस से आयात किये जा रहे 25 नग रेडीमेड गारमेन्ट्स जो बिना वैध प्रपत्रों के थे, जिनको पकड़ कर रोशनाबाद कार्यालय लाया गया, जिनकी अनुमानित कीमत ₹5-8 लाख के बीच होने का अनुमान है।
कार्यवाही में कार्तिकेय वर्मा – उपायुक्त, विनोद आर्य सहायक आयुक्त , हरिकृष्ण खुगशाल – राज्य कर अधिकारी विध्यांचल कुमार राज्य कर अधिकारी, नवनीत सिंह राज्य कर अधिकारी एवं सचलदल इकाई में तैनात कर्मचारियों द्वारा सम्पादित की गई।