कुमाऊं आयुक्त ने दिए सीवर पाइप लाइन कार्य से फैली मिट्टी को लेकर कार्रवाई के निर्देश…

0
18
कुमाऊं आयुक्त ने दिए सीवर पाइप लाइन कार्य से फैली मिट्टी को लेकर कार्रवाई के निर्देश...

नैनीताल। राष्ट्रीय राजमार्ग नैनीताल हल्द्वानी में रूसी बाईपास से नैनीताल तक रोड पर एडीबी द्वारा सीवर पाइप लाइन बिछाने का कार्य गतिमान है। और सीवर लाइन बिछाने का कार्य रात्रि 8रू00 बजे से प्रातरू 8रू00 बजे तक कराया जा रहा है।
जेसीबी द्वारा रोड को काटकर पाइप लाइन बिछाई जा रही है इस दौरान जहां रोड काटी जा रही है कहां पर मलवा और लाल मिट्टी निकल रही है जो जगह जगह रोडों पर फैली हुई है जिसका संज्ञान आयुक्त दीपक रावत ने भी ले लिया है और संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं। बता दें रोड पर मिट्टी फैली होने से रोजाना मोटरसाइकिल सवार फिसल कर  चोटिल हो रहे हैं और वहां कोई देखने वाला नहीं है कर्मचारियों द्वारा कार्य को नियम से नहीं कराया जा रहा है और रोड को साफ नहीं किया जा रहा है जिस कारण मिट्टी रोड पर फैल रही है जो दुर्घटना का कारण बन रही है रोड पर चलने वाले राहगीरों द्वारा प्रशासन से रोड पर फैली मिट्टी को हटाने की मांग की है उनका कहना है अगर जल्द से जल्द मिट्टी रोड से नहीं हटाई गई तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है तो उसका जवाब दे कौन होगा।