अतुल्य भारत :
उन्नाव शुक्लागंज मां ज्वालादेवी द्वारा संस्थापित शुक्लागंज नगर के 88वें स्थापना दिवस पर 19वीं मां ज्वालादेवी क्रिकेट ट्राफी टूर्नामेंट का आयोजन होगा। ये आयोजन शुक्लागंज के रामकली स्टेडियम में 8 फरवरी को होगा। प्रतियोगिता में 14 टीमें भाग लेंगी। सभी मैच आईसीसी के नियमों के तहत खेले जाएंगे।
यह जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान अजय त्रिवेदी और भरत त्रिवेदी ने दी। उन्होंने बताया कि 8 फरवरी को शुक्लागंज का स्थापना दिवस मनाया जाता है। इसके परिपेक्ष्य में पिछले 18 वर्ष से लगातार मां ज्वालादेवी क्रिकेट ट्राफी प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है। इस बार भी प्रतियोगिता का आयोजन रामकली स्टेडियम में होगा। जिसमें नगर के अलावा अन्य जनपदों की 14 टीमें भाग लेंगी। मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया जाएगा। सभी मैच 35-35 ओवरों के होंगे। टूर्नामेंट आईसीसी के नियमों के अर्न्तगत खेला जायेगा। जिसमें विजेता और उप विजेता के बीच 50 हजार कैशमनी ट्रॉफी के साथ दी जाएगी। प्रत्येक मैच में मैन आफ द मैच का अवॉर्ड दिया जायेगा। इसके साथ ही फाइनल मैच में मैन आफ द टूर्नामेंट और बेस्ट बॉलर का भी अवॉर्ड दिया जाएगा। 6 फरवरी को ग्राउंड स्थल पर खेला जाएगा मैच
मैच को लेकर अभी से ग्राउंड में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं 6 फरवरी को ग्राउंड स्थल मैच खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। दर्शकों के लिए भी अलग से बैठने के साथ अन्य व्यवस्थाएं उपलब्ध कराए जाएंगे। जिससे उन्हें भी समस्याओं का सामना न करना पड़े। इस मौके पर संजय बाजपेयी, अनुराग त्रिवेदी, अमरनाथ पांडे, राजेश भारती, कमल दोसर, परवेज अहमद मौजूद रहे।