हरिद्वार के प्रभारी मंत्री लापता

0
27

हरिद्वार। राज्य में मानसूनी आफत से निपटने में जुटी धामी सरकार ने आज अपने सभी प्रभारी मंत्रियों को अपने प्रभार वाले जिलों में जाने और बचाव राहत कामों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं लेकिन हरिद्वार जो बीते तीनकृचार दिनों से इस आपदा की मार झेल रहा है और चारों ओर त्राहिकृत्राहि मची हुई है, हरिद्वार के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज का बीते 3 दिनों से कुछ अता पता हीं नहीं है। धामी के हरिद्वार दौरे के समय में वह कहीं दिखाई नहीं दिए और न अब तक उनका कुछ अता पता है।