नैनीताल। रन टू लिव संस्था की ओर से आयोजित 12वीं मानसून माउंटेन मैराथन में शहर समेत विभिन्न शहरों से पहुंचे युवाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। तीन वर्गों में आयोजित दौड़ में 1300 से अधिक धावक श्दिल से दिल के लिएश् थीम के साथ दौड़े।
21 किमी पुरुष वर्ग में सेना के रोहित यादव, महिला वर्ग में रेनू सिंह तथा वरिष्ठ वर्ग में सुरेश कुमार विजेता रहे। 10 किमी पुरुष वर्ग में खुशाल सिंह, महिला वर्ग में विनीता गुर्जर, वरिष्ठ वर्ग में मुकेश राणा, पांच किमी पुरुष में राघवेंद्र व महिला वर्ग में बीना बसेड़ा ने पहला स्थान हासिल किया।
रन टू लिव संस्था की ओर से नैनीताल में मानसून माउंटेन मैराथन का आयोजन किया गया। मल्लीताल फ्लैट मैदान से सुबह सात बजे मुख्य अतिथि वरिष्ठ मंडल प्रबंधक एलआइसी डीके जोशी, विशिष्ट अतिथि भारतीय वालीबाल टीम के पूर्व कप्तान सुब्बाराव, विशेष इंडिया रनर नेहा लाल आदि ने हरी झंडी दिखाकर 21 किमी मैराथन का शुभारंभ किया।
फ्लैट मैदान से मस्जिद तिराहा से ठंडी सड़क, तल्लीताल से मालरोड व बिड़ला रोड होते हुए टांकी बैंड से शेरवुड व राजभवन होते हुए फ्लैट मैदान पर मैराथन का समापन हुआ। इसके बाद पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जहां प्रतियोगिता के अलग-अलग वर्ग के विजेता प्रतिभागियों को चेक और मेडल प्रदान किए गए।