पिथौरागढ।मानसून के दौरान में जिले की खस्ताहाल सड़कों की पोल खुलने लगी है। कहीं गड्ढों के चलते जल भराव की स्थिति पैदा हो रही है तो कहीं सड़कों पर ही नाले बह रहे हैं। बदहाल सड़कों पर वाहनों का संचालन बेहद मुश्किल हो रहा है। देवलथल तहसील के अंतर्गत बुंगाछीना से हरिनंदा को जोड़ने वाली सड़क किनारे नालियां नहीं बनने से बरसात का पानी सड़क पर बह रहा है। पानी से सड़क का पूरा डामर बह चुका है। कीचड़ और मलबे से पटी इस सड़क पर लोगों को आवागमन में खासी दिक्कत हो रही है। सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश कुमार ने बताया कि बदहाल सड़क पर दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। उन्होंने कहा है कि सड़क की बदहाली से नखनोली, नखरोड़ा, म्योली, भट्यूड़ा के 400 से अधिक परिवार प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा है कि सड़क की बदहाली से लोनिवि को कई बार अवगत कराया जा चुका है। इसके बाद भी विभाग सड़क की हालत में सुधार के लिए कोई पहल नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा है कि 15 दिन के भीतर सड़क की हालत में सुधार के लिए पहल नहीं होने पर क्षेत्रवासी सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे।