भूधंसाव की जद में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग का हिस्सा…

0
25
डेंगू से निपटने को होने लगी फॉगिंग व कीटनाशक का छिडकाव...

उत्तरकाशी। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुथनौर और पालीगाड़ के बीच राजमार्ग का 60 मीटर हिस्सा भूधंसाव की जद में है। इस भूधंसाव के कारण कुथनौर के पास यमुना नदी पर ऑलवेदर के तहत बनाया गया पुल भी अभी तक उपयोग में नहीं आ पा रहा है। पुल की एप्रोच भी भूधंसाव की जद में आ रही है। भले ही चारधाम परियोजना के तहत इस भूधंसाव का ट्रीटमेंट कार्य का जिम्मा सरकार की ओर से टीएचडीसी को दिया गया है। रविवार को उत्तरकाशी में मौसम साफ है। गंगोत्री और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात सुचारू है। जनपद में चार धाम यात्रा सुचारू चल रही है।

एसपी ने किया थाने का निरीक्षण...