लांड्री ठेकेदार के विवाद में पिस रहे हैं मरीज

0
15
लांड्री ठेकेदार के विवाद में पिस रहे हैं मरीज

हल्द्वानी। अस्प्ताल प्रबंधन व लांड्री संचालक के बीच विवाद सुलझने का नाम नही ले रहा है। जिसके चलते सुशीला तिवारी अस्पताल में मरीज व तीमारदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अस्पताल प्रबंधन ने एक बार फिर प्रशासन को पत्र भेजा है। गौरतलब है कि अस्पताल प्रबंधन पूर्व में ही ठेकेदार का अनुबंध खत्म कर चुका है।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार इन दिनों मरीजों को मिलने वाली चादर, कपड़े आदि की धुलाई में लापरवाही बरती जा रही है। इसका कारण लांड्री संचालक का अस्पताल प्रबंधन से चल रहा विवाद है। पूर्व में अस्पताल प्रबंधन ने मीटिंग के जरिए लांड्री खाली कराने का निर्णय लिया था। इसका नोटिस भी चस्पा किया गया लेकिन ठेकेदार ने इसकी अनदेखी की। इस पर अस्पताल प्रबंधन की की ओर से प्रशासन को पत्र भेज लांड्री खाली कराने का आग्रह किया गया। इस पर प्रशासन की ओर से ठेकेदार को समय दिया गया था। इधर मोहलत पूरी होने पर फिर से इस संबंध में प्रशासन को पत्र भेजा गया है। वहीं अस्पताल में मरीज व तीमारदारों को लांड्री संचालक की मनमानी का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
एसटीएच की लांड्री पूर्व में भी विवादों में रह चुकी है। शायद इसी वजह से अस्पताल प्रबंधन ने उसका अनुबंध निरस्त कर दिया। इसके अलावा पूर्व में लांड्री में निजी प्रतिष्ठानों के कपड़े भी धुलते मिले हैं। बताया गया कि इन दिनों लांड्री में काम मनमाने तरीके से किया जा रहा है। इससे मरीजों की चादर आदि व्यवस्था बनाने में अस्पताल स्टॉफ को भी दिक्कत हो रही है।