सेब लेकर आ रही पिकअप पलटी, एक की मौत…

0
22
डेंगू से निपटने को होने लगी फॉगिंग व कीटनाशक का छिडकाव...

विकासनगर। एक पिकअप गाड़ी हरिपुर-मीनस मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में वाहन सवार एक व्यक्ति की गाड़ी के नीचे दबकर मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहंुची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार  हिमाचल के नेरवा क्षेत्र से सेब लेकर सहारनपुर मंडी की ओर जा रही एक पिकअप रविवार की सुबह कोटी-इच्छाडी डैम के पास अनियंत्रित होकर पलट गई।  वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार एक व्यक्ति की उसके नीचे दबकर मौत हो गयी। मृतक व्यक्ति की पहचान सुधीर (24) पुत्र भगतराम निवासी नेरवा हिमाचल के रूप में हुई है। चालक विनोद कुमार को हल्की चोट आई है।

अज्ञात वाहन ने कार में जोरदार टक्कर मार हादसों में दो की मौत, एक घायल...