हल्द्वानी। कब्रिस्तान की देखरेख करने वाले एक व्यक्ति ने कब्रिस्तान में रखें लोहे का गेट चुराने वाले एक चोर को पकड़ कर बनभूलपुरा थाना पुलिस को
सौंप कर कार्रवाई की मांग की है पुलिस में मुकदमा दर्ज कर चोर को न्यायालय में पेश किया है। सगीर अहमद पुत्र नसीर अहमद निवासी काबुल का
बगीचा इंद्रा नगर ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि वह कब्रिस्तान में पेड़ पौधों को पानी देने वह साफ सफाई के साथ-साथ कब्रिस्तान की
देखरेख भी करता है कब्रिस्तान में एक लोहे का गेट पड़ा था जिसे पड़ोस में रहने वाला मकसूद ने अपने साथियों के साथ मिलकर गेट को लाइन नंबर 8 स्थित
एक कबाड़ी की दुकान पर ले जाकर बेच दिया इस वक्त उनका पीछा करते हुए कव्वाली की दुकान पर पहुंच गए जहां गेट चुराने वाले मकसूद को पडकर कर
बनभूलपुरा थाना पुलिस को सौंपा है।