हल्द्वानी। पुलिस ने नशीले इंजेक्शनों के साथ अलग अलग जगह से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उन्हें कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार एस आई रविंदर बीती रात्रि डी के पार्क मंगल पड़ाव पर गश्त कर रहे थे इसी दौरान गेट के पास संदिग्धावस्था में खड़े युवक की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से नशे के 150 इंजेक्शन बरामद हुए। इस पर तस्कर मोहम्मद शाहिद निवासी गफूर बस्ती वार्ड नं 24 चोरगलिया रोड को गिरफ्तार कर लिया। उसने बताया कि वह नशे का आदी है और नशे की लत पूरी करने के लिए इंजेक्शनों की तस्करी करने लगा। तस्कर ने यह भी बताया कि वह उक्त इन्जेक्शनों को पंकज नमक व्यक्ति से खरीदकर लाया है और यहां बेचने के लिए ग्राहक के आने का इंतजार कर रहा था।
उधर बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी, एस आई संजीत राठौड़ ने अपने दल बल के साथ घेरा बंदी कर 10 नशीले इंजेक्शन के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है । पकड़े गए तस्कर ने पुलिस को अपना नाम सलीम उर्फ बिट्टू निवासी इंद्रानगर बड़ी मस्जिद के सामने बताया है पकड़े गए तस्कर में पुलिस को कई तस्करों के नाम उजागर किए हैं पुलिस ने दोनों तस्करों को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है।