देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा, कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिकदलों पर परिवारवाद को लेकर हमेशा ही हमलावर रहती हैं। हाल ही 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से परिवारवाद को लेकर विपक्षी दलों पर हमला बोला था। लेकिन भाजपा ने उत्तराखंड में परिवारवाद की श्रृंखला बना रखी है। सरकार से लेकर संगठन तक ये श्रृंखला दिखाई दे रही है। एक बार फिर बागेश्वर उपचुनाव में परिवारवाद सामने आया है। जिस कारण प्रदेश में बयानबाजी शुरू हो गई हैं। उत्तराखंड में कांग्रेस ने भाजपा पर परिवारवाद बढ़ाने का आरोप लगाया है। कांग्रेस का कहना है कि बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने चंदन रामदास की पत्नी पार्वती दास को प्रत्याशी बनाया है। 26 अप्रैल को चंदन रामदास का हार्ट अटैक से निधन हो गया था। चुनाव आयोग ने बागेश्वर उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इसके बाद भाजपा ने रामदास की पत्नी पार्वती दास को प्रत्याशी घोषित किया है। जबकि सीट पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा आर्य का नाम भी प्रत्याशी के तौर पर था। लेकिन भाजपा ने परिवारवाद को बढ़ावा दिया।