लिंक मार्गो को खोलने में नाकाम साबित हो रहे सड़क विभाग जिले में 16 लिंक मार्गो के बंद होने से ग्रामीण जनता परेशान

0
35
डेंगू से निपटने को होने लगी फॉगिंग व कीटनाशक का छिडकाव...

रुद्रप्रयाग। बारिश के चलते जनपद में अभी 16 ग्रामीण मोटरमारर्ग अवरुद्ध होने से ग्रामीणों के सामने रोजमर्रा की समस्याएं गहराने लगी हैं, जिससे ग्रामीणों को मार्ग बंद होने से कई किमी घूमकर आना पड़ रहा है। वहीं संबंधित विभाग अभी तक मोटरमार्गों को खोलने में नाकाम साबित हुआ है।
जनपद में अधिकांश ग्रामीण मोटरमार्ग पिछले 20 से 25 दिनों से बंद चल रहे हैं। हालांकि इनमें कुछ मार्गों को छोटे वाहनों के लिए भी खोला गया है। लोनिवि रुद्रप्रयाग 4, लोनिवि ऊखीमठ 6, पीएमजीएसवाई रुद्रप्रयाग की 5 तथा पीएमजीएसवाई जखोली की 2 सड़कें भारी बारिश के कारण बंद हैं। मोटरमार्ग बंद होने से ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे वह रोजमर्रा एवं अन्य सामान के लिए बाजार नहीं पहुंच पा रहे है। बारिश से नगरासू-डांडाखाल-धनपुर मोटरमार्ग, छेनागाड़-बक्सीर मोटरमार्ग, रतनपुर बैंड से अंदरिया खेड़ा घेंघड़खाल मोटरमार्ग, विजयनगर-तैला मोटरमार्ग विभिन्न स्थानों पर ध्वस्त होेने से अवरुद्ध चल रहे है। इसके अलावा खिर्सू-खेड़ाखाल कांडई खांकरा मोटरमार्ग, विजयनगर-पठालीधार डांगी मोटरमार्ग 100 मीटर लंबाई में पूर्ण रूप से ध्वस्त है। कुणजेठी से ब्यूंखी मोटरमार्ग, मूसाढुंग-पाली मोटर मार्ग, क्यार्क बैंड से पोलिंग मोटरमारर्ग भी अवरुद्ध है। उक्त बंद मार्गों को यातायात के लिए प्रशासन एवं विभाग दावे तो कर रहे है, लेकिन संबंधित विभागों की ओर से त्वरित गति से कार्य नहीं किया जा रहा है।

लापरवाही बरते जाने पर संचालक को किया जायेगा पूर्णतः प्रतिबंधितः डाॅ गहरवार डीएम की अध्यक्षता में पशु कू्ररता निवारण समिति की बैठक यात्रा मार्ग पर संचालित पशुओं की नियमित गौरीकुंड में चैकिंग के निर्देश...