मेट्रोपोल वासियों को बेघर करने के विरोध में ज्ञापन सौंपा समाजवादी पार्टी

0
31
मेट्रोपोल वासियों को बेघर करने के विरोध में ज्ञापन सौंपा

हल्द्वानी। समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल उत्तराखण्ड प्रदेश प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी  के नेत्रत्व में कुमाऊं कमिशनर दीपक रावत  से मेट्रोपोल कम्पाउण्ड में रह रहे लोगों को बेघर करने के विरोध में एक ज्ञापन सौंपा।
अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी बस्ती के लोगों से भी मिले और उनको आश्वासन दिया कि वो जमीन से लेकर कोर्ट तक हर लड़ाई में उनके साथ है। मतीन ने लोगों से कहा कि एक भी घर वाले को बेघर होने नहीं दिया जाएगा और कहा कि मुख्यमंत्री से भी इस बाबत वार्ता की जाएगी मतीन सिद्दीकी ने विद्युत विभाग व जल संस्थान के अधिकारियों से वार्ता कर विद्युत पानी के कनेक्शन को पुनरू जोडने की अपील की है। दीपक रावत को ज्ञापन सौंपने पर उन्होंने कहा कि यहां रहने वाले लोग अतिक्रमण कारी नहीं है शत्रु संपत्ति पर काबिल है इस पर वहां के रहने वाले लोगों का ही अधिकार है ज्ञापन सौंपने में जावेद सिद्दीकी उमेर मतीन अरशद अयूब इस्लाम मिकरानी मोहम्मद रेहान आदि शामिल थे।