स्टेडियम में आठ से 22 अगस्त तक होंगे बालक-बालिकाओं के चयन ट्रायल…

0
21
डेंगू से निपटने को होने लगी फॉगिंग व कीटनाशक का छिडकाव...

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतर्गत आठ से 14 वर्ष तक के बालक-बालिकाओं के चयन ट्रॉयल की तिथि घोषित कर दी गई है। यह जानकारी प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी ने दी।
उन्होंने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में होने वाले ट्रायल के लिए सात अगस्त को जिला खेल कार्यालय हल्द्वानी स्पोट्र्स स्टेडियम परिसर में पंजीकरण होंगे जबकि चयन प्रक्रिया गौलापार स्पोट्र्स स्टेडियम में पूरी होगी। प्रत्येक आयु वर्ग में दो-दो बालक-बालिकाओं का चयन किया जाएगा। इसके तहत आठ अगस्त को वार्ड-एक से 12 तक, अगले दिन वार्ड-13 से 24, 10 अगस्त को वार्ड-25 से 26, 11 अगस्त को वार्ड-37 से 48 तथा 12 को वार्ड-49 से 60 तक चयन प्रक्रिया होगी। इसमें चयनित प्रतिभागी 13 अगस्त को अंतिम चयन प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे। खेल विभाग के अनुसार जिला स्तरीय चयन प्रक्रिया के लिए 16 अगस्त को गौलापार के अंतर्राष्टड्ढ्रीय स्टेडियम में पंजीकरण होंगे और चयन प्रक्रिया भी यहीं होगी। इसके तहत 17 अगस्त को आठ से नौ वर्ष आयु वर्ग, 18 को नौ से 10, 19 को 10 से 11, 20 को 11 से 12, 21 को 12 से 13 व 22 अगस्त को 13 से 14 आयु वर्ग के प्रतिभागियों का ट्रायल लिया जाएगा।

स्टेडियम में आठ से 22 अगस्त तक होंगे बालक-बालिकाओं के चयन ट्रायल...