लैंसडौन। पर्यटन नगरी लैंसडौन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर शोभायात्रा निकाली गई। इस मौके पर बाजार में लगे मेले का लुत्फ उठाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों की भीड़ उमड़ी।
सत्यनारायण मंदिर समिति के तत्वाधान में पूर्व संध्या में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान मंदिर में देर रात श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं को लेकर भजन गाए गए। गुरूवार को नगर क्षेत्र में कन्हैया की भव्य शोभायात्रा ढोल-बाजों के साथ निकाली गई। इस दौरान नगर क्षेत्र में लगे मेले में क्षेत्रीय ग्रामीणों ने जमकर खरीददारी की। मेले के कारण गुरूवार को लैंसडौन में खासा रौनक देखने को मिली। लोगांे ने शाम तक मेले का आनन्द उठाया।