जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर श्रीमद्भगवत कथा शुरू…

0
20
डेंगू से निपटने को होने लगी फॉगिंग व कीटनाशक का छिडकाव...

देहरादून। पटेलनगर स्थित श्याम सुंदर मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर रविवार से श्रीमद्भगवत कथा शुरू होगी। क्षेत्र में कलश यात्रा के बाद मंदिर में आचार्य मधुर कृष्ण कथा प्रवचन करेंगे। मंदिर समिति के प्रचार मंत्री भूपेंद्र चड्ढा ने बताया कि 10 सितंबर तक कथा चलेगी। सात को कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। 12 को छठी उत्सव भी मंदिर में होगा। इसके लिए तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। कथा के बाद प्रतिदिन महिला संकीर्तन मंडली भजनों की प्रस्तुति देंगी।

रक्षा बंधन पर पति नहीं ले गया मायके पत्नी रेल की पटरी पर बैठी पुलिस के बामुश्किल हटाया...