अतुल्य भारत :
बच्चों के व्यक्तित्व को निखारने के लिये, उनका भारतीय संस्कृति से परिचय कराने और उनकी कला के प्रति रुचि उत्पन्न करने के लिये स्पर्श गंगा ने रविवार को बच्चो को योगा खेलनृत्य, गायन, आर्ट एंड क्राफ्ट, की निःशुक्ल मस्ती की पाठशाला की शुरुवात की। इस पाठशाला में कुशल प्रशिक्षकों के माध्यम से उनके विषयों पर प्रशिक्षण दिया जायेगा। स्पर्श गंगा कला और संस्कृति के क्षेत्र में समय समय पर अपना सामाजिक योगदान करती रहती है। मस्ती की पाठशाला बच्चो को पर्यावरण से जोड़ेंगी
मस्ती की पाठशाला में रीता चमोली, मनु रावत, रेणु शर्मा ,ममता अग्रवाल, मोनिका यादव,रिद्धि , गरिमा, मानवी , निशान्त, प्रियंका, अमन, ईशान, ने भाग लिया।