मंगलौर। एक ही समुदाय के दो पक्षों में दुकान के विवाद को लेकर गाली-गलौज के बाद पथराव हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठियां फटकार कर दोनों पक्षों को तितर-बितर किया। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला किला निवासी कुरेशी समाज के दो पक्षों के बीच एक दुकान को लेकर दुकान मालिक और किराएदार के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के मकान के पास पहुंचकर गाली-गलौज शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया। मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठियां फटकार कर मौके से लोगों को तितर-बितर किया। इस घटना में 3 लोगों के घायल होने की सूचना है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।