हल्द्वानी। एमबी पीजी कालेज में भले ही छात्रसंघ चुनाव की घोषणा न हुई हो लेकिन इसकी सरगर्मियां तेज हैं। इसके मद्देनजर प्रत्याशियों ने नैनीताल रोड व आसपास के क्षेत्रों को पोस्टर-बैनरों से पाट दिया है। वहीं कालेज में विवाद भी शुरू हो गये हैं। गौरतलब है कि बीती सात अगस्त को कालेज में छात्रसंघ अध्यक्ष के संभावित प्रत्याशी संजय जोशी के समर्थकों से साथ अभद्रता व धमकाने का मामला सामने आया है। संजय ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि कालेज में छात्र-छात्राओं के प्रवेश में सहयोग के लिए काउंटर लगाया गया था। आरोप है कि आधा दर्जन युवकों ने वहां पहुंच संजय के समर्थकों के साथ अभद्रता की और उन्हें धमकाया। संजय ने मारपीट का भी आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।